बेदर्द हूँ, दर्द लाया जा रहा है
भूली याद को बुलाया जा रहा है
मैं अब वो नहीं जो था कभी
मुझे वहशी बनाया जा रहा है
तुम्हें जाना था तो आये क्यों थे
ये रिश्ता सिर्फ निभाया जा रहा है
मैं जो था जैसा भी था वो मैं था
मुझे कुछ और बनाया जा रहा है
- 12.8.17
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें