खेल

ये सारा खेल जो रचा है मैंने
वो सब है साथ निभाने का
दो पल साथ चलने का

मैं पास तुम्हारे आता हूँ
जब भी
मैं पास खुद के भी
आता हूँ
-तुम में मैं रहता हूँ

जिस दिन ये पता बदल जाएगा
ये सारा खेल खत्म हो जाएगा

तब तक
आओ ना
ये खेल खेलते हैं

11.8.16

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें