एक ख़्वाब ज़िन्दगी

मैं ख्वाब हूँ, मैं ख्वाब हूँ, मैं ख्वाब हूँ
मेरा हकीक़त से वास्ता है क्या?
तुम मुझे ख्वाब में मिला करो,
मुझे पूर्णता: से करना है क्या?

तुम खोजते फिरते हो मतलब-ए-ज़िन्दगी
ज़िन्दगी मतलब से कोसों दूर है
चाहते हो शौहरत हर मोड़ पर
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर मौत मशहूर है

मैं ख्वाब में जीता हूँ, ख्वाब में मरता हूँ
जो चाहता हूँ, हर वो चीज़ करता हूँ
जो पाने की हसरत तुम रखते हो
उसे मैं पाता हूँ, जब जी चाहे खो जाता हूँ

वो जो शोले दिखते थे दूर से, उसका नाम सूरज रख दिया
जब जी चाहे बुझाता हूँ, जब जी चाहे जलाता हूँ
वो जिसे तुम ढूँढ़ते हो, खोजते हो हर घड़ी
मैं अपनी सल्तनत में ख़ुदा कहलाता हूँ

जब हकीक़त सिर्फ भ्रम है
तो मैं क्यों भ्रम में जिया करूँ?
आँख मूंदे ज़िन्दगी बैठी है
और मैं ख्वाब हूँ, मैं ख्वाब हूँ, मैं ख्वाब हूँ!

ज़िन्दगी की उम्मीद

वो पेड़
ठीक से उगा भी नहीं
और मुरझा गया-
उसके पत्ते
अब भी
बारिश का इंतज़ार करते हैं

दो तीन सदियों पुराना
एक गुम्बद
उसके ठीक सामने खड़ा है,
कुछ बेजुबान बेंच
उसे घेर कर बैठे हैं,
बुझे हुए कुछ लैम्पपोस्ट
गड़े हैं ज़मीन में
उसके पास ही-
ये डराते हैं
ज़िन्दगी की हर उम्मीद को
वो पेड़
अपने साथ
जिंदगी की उम्मीद लेकर आया था
लेकिन
मौसम की बदमिज़ाजी ने
उसे मुरझा दिया

खामोश
वो अब भी बरसात का इंतज़ार करता है

उसके इर्द-गिर्द
दो-एक कवितायें घूमती हैं अक्सर
एक पन्ने पर उतरने की
कोशिश करती हैं

लेकिन
वो बेंच वो लैम्पपोस्ट वो गुम्बद-
सब के सब
उन्हें घेर कर
आत्महत्या करने पर मजबूर कर देते हैं

पर
वहाँ
हर रात
एक नयी कविता का जन्म होता है-
जिंदगी की उम्मीद के साथ

बड़ी मुश्किल से
एक कविता
बच कर
इस कागज पर उतरी है
इसे ज़िन्दगी से मोहब्बत है-
इसे ज़िन्दा रहने दो!

30.6.2012