खालीपन

"मैं खाली हूँ" कहना आसान है,
आसान नहीं "खाली होना"

कई सालों की काई
जमी है दिमाग में

भरा हुआ है पूरा शरीर
भाषाओं से -
शब्द भाषा
मूक भाषा 

भरा हुआ है पूरा शरीर 
आकांक्षाओं से -
खाली होने की आकांक्षा
अंतिम आकांक्षा है

खाली होने में समय लगता है 
बूंद बूंद निचोड़े जाने के बाद
आदमी खाली होता है

उससे पहले आदमी भरा हुआ है

थोड़ा थोड़ा खाली होते रहना 
जीवन की प्रक्रिया है

खालीपन मोक्ष है -
मोक्ष सबको नहीं मिलती 
मृत्यु से पहले।

3.9.20