हम कविता क्यों लिखते हैं

दुनिया में करोड़ों कविताएं
लिखी जा चुकी हैं

फिर भी जब मैं
अपने लिए खोजता हूँ
एक कविता
तो खाली लगती हैं 
सभी कवियों की बातें

फिर मैं एक कविता लिखता हूँ

30.1.21

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें