तुम्हारे जाने के बाद

तुम्हारे जाने के बाद
घर
'तुम कभी रहती थी'
वाली जगह में बदल गया

तुम्हारे जाने के बाद
किताबें
तुम जैसे रख कर गयी थी
वैसे ही रहने की कोशिशें करती रहीं

तुम्हारे जाने के बाद
कुर्सियाँ
अपनी जगह से
डेढ़ फुट आगे-पीछे
रहने लगीं

तुम्हारे जाने के बाद
सबकुछ
पहले कैसे रहते थे
की याद के साथ रहने लगे

(मैं भी)

11.8.21

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें