धूप में काम करती औरतें

धूप में काम करती औरतें
----

धूप में काम करती औरतें
आपस में बात करती हैं,
तो ठीक लगता है

दूर से लगता है कि
सब बढ़िया होगा
पास कभी जा भी नहीं पाते,
तो ठीक लगता है

आपस में बात करते हुए
वो भूल जाती हैं काम का दर्द
(भूलना ज़रूरी भी है)
वो भूल जाती हैं
घर पर बढ़ता क़र्ज़
(भूलना ज़रूरी भी है)
वो भूल जाती हैं बच्चे
के स्कूल के फीस
जमा करने की तारीख -
भूलना ज़रूरी भी है
वरना आपस में बात करते हुए
चुटकुले नहीं सुनायेंगी
एक-दूसरे को,
हँसेगी नहीं

-हँसना बहुत ज़रूरी है
दोपहर के वक़्त सड़क पर
काम करते हुए-
ईंट उठाते हुए
पत्थर तोड़ते हुए

धूप में काम करतीे औरतें
मासूम लगती हैं-
क्योंकि मैं एक मर्द हूँ
और
सड़क पर
धूप में
कभी भी काम नहीं किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें