जुपिटर- 8

चौराहे की
लाल बत्ती
जब भी जलती है
हरी बत्ती के बाद,
सब कुछ
रुक जाता है,
बड़ी-बड़ी गाड़ियाँ
छोटी सी स्कूटर
रिक्शा, ऑटो

नहीं रुकता
मेरा दोस्त मोती,
लाल बत्ती देख कर भी
वो दौड़ते हुए
मेरे पास आ जाता है

बेवकूफ गाड़ी वाले
होरन बजा कर
डराते हैं उसको,
मोती डर जाता है,
कभी-कभी
मेरे पास बैठ कर
रोता भी है
उसकी पूछ
कांपती रहती है
और जीभ
बाहर निकल आता है
डर के मारे

मैंने बोला मोती को
कोई गाड़ीवाला
होगा नहीं वहाँ
डराने को हमको
दौड़ेंगे, घूमेंगे, सोयेंगे
हम मस्त
जुपिटर पर।

-13.05.2014

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें