रात को जब
टिमटिमाते तारे,
मुझको बुलाते
और कहते-
धरती पर
सब हो गए पागल
-बस एक मैं
बचा हूँ
और दुसरे तुम-
हम दोनों के
भरोसे
चल रही दुनिया
धीरे-धीरे
सूरज के किनारे,
और इसके अलावा
कुछ भी नहीं यहाँ-
मैं, तुम, सूरज
और सिर्फ बाकी
बचा शोर
जब हम
पहुचेंगे वहाँ
तब सब होगा-
डायनासौरस मुस्कुराएगा,
बड़ी सी वेल मछली
खेलेगी छुपा-छुपी
साथ हमारे,
कोक्रोच होगा
हमारा क्लासटीचर
वहाँ-
जुपिटर पर।
टिमटिमाते तारे,
मुझको बुलाते
और कहते-
धरती पर
सब हो गए पागल
-बस एक मैं
बचा हूँ
और दुसरे तुम-
हम दोनों के
भरोसे
चल रही दुनिया
धीरे-धीरे
सूरज के किनारे,
और इसके अलावा
कुछ भी नहीं यहाँ-
मैं, तुम, सूरज
और सिर्फ बाकी
बचा शोर
जब हम
पहुचेंगे वहाँ
तब सब होगा-
डायनासौरस मुस्कुराएगा,
बड़ी सी वेल मछली
खेलेगी छुपा-छुपी
साथ हमारे,
कोक्रोच होगा
हमारा क्लासटीचर
वहाँ-
जुपिटर पर।
-13.05.2014
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें