जुपिटर- 11

आज
दोपहर ढाई बजे
होगा रेवेल्युशन
सभी समझदार
बैठेंगे
एक साथ
और मेरे साथ
चल देंगे

दुनिया हो गयी
थी पागल
उस दिन जिस दिन
मेरा दोस्त
मिट्ठू खो गया
-वो अब नहीं दिखता
कहीं

कल रात सपने
में आया था
बताया उसने
कि वो पहुँच चुका है वहाँ

अब बाकी बचे
सभी समझदार
मिलकर एक साथ
करेंगे रेवेल्युशन
और हम सब
छोड़ देंगे दुनिया
और पहुँच
जायेंगे
जुपिटर पर।

-13.05.2014

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें