जुपिटर- 13

पैदा हुए तो
इंसान थे हम
फिर कब
टोपी वाला मुसलमान बना
और चोटी वाला हिन्दू
-ये गड़बड़झाला
हुआ कब?
जब भी हुआ,
अब तक क्यों है?

काहे का धरम?
काहे का भरम?

खोज लिया
है मैंने इसका इलाज-
तुम सब जब यहीं
अपने-अपने धरम
के साथ बैठे रहोगे
मैं चला जाऊँगा वहाँ
जहाँ नहीं है कोई धरम
मैं चला जाऊंगा
जुपिटर पर।

-13.05.2014

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें