वो जो शामिल है मेरे हर पल में
जिसके साथ रहा हूँ चल मैं
जिसके कारण ज़िन्दगी हुई रौशन
एक नूर की तरह
वो जो खूबसूरत है एक फूल की तरह!
जिसकी मुस्कान हर ग़म भुला दे
जिसका समर्पण प्रेम करा दे
वो जिसके प्यार के सामने हूँ
सिर्फ एक धूल की तरह
वो जो खूबसूरत है एक फूल की तरह!
तुम समझती हो मुझे, तुम अपनाती हो मुझे
मैं तुम्हारा हूँ- इस हद तक जानती हो मुझे
मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा हो तुम
कभी भूल नहीं सकता भूल की तरह
तुम खूबसूरत हो सबसे खूबसूरत फूल की तरह!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें