शहर के तंग गलियारों में
रात के अँधेरे में
फूटपाथ पर-
उम्मीदों को जलते देखा है?
लाशों को चलते देखा है?
देखा है ठंड से सिकुड़ते रूह को?
देखा है लड़ते-झगड़ते जिस्म को?
सुनाई देती है गूँज ख़ामोशी की
मरने की बेबसी चीखती है
चिल्लाती है दिल की धड़कने
सुन्न कर देती है रूह को-
जब भेदती हैं सर्द हवाएँ
माँस के गर्म लोथरों को,
ज़िन्दगी प्यासी ही रह जाती है-
घाव से रिसते मवाद को
किसी की प्यास बुझाते देखा है?
लाशों के अंबार लगे होते हैं-
लाशें पड़ी रहती हैं
मक्खियाँ भिनभिनाती हैं
लाशों के ऊपर
ज़मीन लाल हो जाती है खून से,
और फिर लाशें पीती हैं खून
प्यास बुझाने के लिए
कभी सुना है-
सन्नाटे को काटती
सिसकती
रोती
चीखती
चिल्लाती
बेबस
आसुओं में सनी
जिस्म की पुकार?
तुम्हें सुनाई नहीं देगा
तुम्हें दिखाई नहीं देगा
तुम भी एक लाश हो!
रात के अँधेरे में
फूटपाथ पर-
उम्मीदों को जलते देखा है?
लाशों को चलते देखा है?
देखा है ठंड से सिकुड़ते रूह को?
देखा है लड़ते-झगड़ते जिस्म को?
सुनाई देती है गूँज ख़ामोशी की
मरने की बेबसी चीखती है
चिल्लाती है दिल की धड़कने
सुन्न कर देती है रूह को-
जब भेदती हैं सर्द हवाएँ
माँस के गर्म लोथरों को,
ज़िन्दगी प्यासी ही रह जाती है-
घाव से रिसते मवाद को
किसी की प्यास बुझाते देखा है?
लाशों के अंबार लगे होते हैं-
लाशें पड़ी रहती हैं
मक्खियाँ भिनभिनाती हैं
लाशों के ऊपर
ज़मीन लाल हो जाती है खून से,
और फिर लाशें पीती हैं खून
प्यास बुझाने के लिए
कभी सुना है-
सन्नाटे को काटती
सिसकती
रोती
चीखती
चिल्लाती
बेबस
आसुओं में सनी
जिस्म की पुकार?
तुम्हें सुनाई नहीं देगा
तुम्हें दिखाई नहीं देगा
तुम भी एक लाश हो!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें