विश्वास

जो मैं ये कह दूँ कि
तुम्हारे ख्वाब सारे झूठे हैं,
तो तुम क्या कहोगे?

जो मैं ये कह दूँ कि
खेल रहा है कोई तुम्हारे विश्वास से,
तो तुम क्या करोगे?

जो मैं ये कह दूँ कि
हर लम्हा एक शैतान बैठा है
तुम्हारे आस पास
जो तुम्हे झूठे दिलासे देता रहता है,
तो क्या कर लोगे तुम?

जो मैं कभी चुनौती दे दूँ
तुम्हारे विश्वास को
तो जवाब क्या होगा तुम्हारा?

बस,
मुझे "झूठा" कह देना,
और वही करना जो तुम्हे करना है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें