हम कहीं खो जाते हैं

उड़ना और चहकना
चहक कर उड़ जाना

खोना और पाना
पा कर खो जाना


अद्भुत है मिलना
आश्चर्य का होना

नया सब है
और सब पुराना

फुर्र फुर्र उड़ना
चर्र चर्र चलना

एक गीत सुनना
एक गीत सुनाना

अशब्द में सबकुछ कहना...
और तुम्हारा मुझे समझना

चलो चुप हो जाते हैं
हम कहीं खो जाते हैं।

-9.1.2016

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें