सबसे पहले
मौत हुयी
गांधीवाद की,
फिर मरा गाँधी
मार्क्स के
मरने के पहले
गला रेत कर
मार दिया गया था
मार्क्सवाद
यीशु के
सूली चढ़ने
से पहले
हत्या हो गयी थी
क्रिस्चानिटी की
मोहम्मद
जब मरा
तब इस्लाम
मर चुका था
राम के
रहते गला घुट
चुका था
सनातन धर्म का
सभी शुरुआत
से पहले
अंत हुआ
सबका
अब,
जब सब कुछ
ख़त्म हो
चुका है
हम रह रहे हैं
एक छलावे में-
छलावा हिन्दुस्तान
छलावा पाकिस्तान
छलावा जन्म
छलावा मृत्यु
छलावा तुम
छलावा मैं
छलावे से दूर
जब जायेंगे हम
पाएंगे हम
सच
-पूर्ण सच
ना सत्य तुम्हारा
ना सत्य मेरा
सत्य
मिलेगा हमें
जुपिटर पर।
-06.05.2014
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें