अब पानी भी
खामोश है,
चुप हो गए बादल,
चिलचिलाती धूप
है शांत,
पत्ते सारे के सारे
थम गए,
रुक गयी है हवा
-मैंने बता दिया है
सबको
धरती पागल है,
धोखा है
सिविलाइज़ेशन
अब सबके सब
चलेंगे मेरे साथ
एक नयी दुनिया
बसाने-
जुपिटर पर।
-06.05.204
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें