सौर मंडल, और तुम

तब
जब
हम साथ थे
जुपिटर पर,
सैटर्न जलता
था तुमसे।

मार्स झाँकता था
और भाग जाता,
जब जब
पकड़ी मैंने
कलाई तुम्हारी।

वीनस शरमाता बहुत
तुम्हारी नादाँ मुस्कान
के बाद,
और कहता मुझसे,
"सूर्य की किरण
से भी ज्यादा
प्रकाशवान है
हँसी उसकी।"

स्तब्ध रह गए
नेप्चून, मरकरी
और युरेनस
उस दिन,
जब तुमने
सबका साथ
छोड़ कर
मुझे प्लूटो पर
एक नयी दुनिया
बसाने को बोला

साहस था तुममे
जो साथ दिया
प्लूटो का
जब कोई नहीं
रहा उसका...

मैं चल ना सका
साथ तुम्हारे...

अब तक
बैठा हूँ यहाँ
पृथ्वी पर,
अकेला।

-17.3.14

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें