असंख्य सुंदर प्रेम कहानियों के बीच
उन्होंने आम इंसानों वाला प्रेम किया
सिनेमा की तरह सुंदर प्रेम कहानियों को देखते हुए
वो व्यस्त रहे जीवन की आपाधापी में
उनके प्रेम में सबसे ज़रूरी बातें घर खर्चे की होती
उन्हें हर बार मालूम रहता कि प्याज़ का दाम बढ़ा है
वो जानते हर बार नहीं जा सकते घूमने पहाड़ों पर
जीवन के बेहद औसत दिक्कतों को साथ झेला
सिनेमा की सुंदर प्रेम कहानियों को
देखते रहे पूरी निष्ठा से
कि जब-जब पर्दे पर हीरोइन का दिल टूटा
उनका दिल भी थोड़ा टूट सा गया
कि जब-जब प्रेम सफल हुआ पर्दे पर
उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया
और मुस्कुरा दिया अंधेरे में
बिना किसी नाटकीयता के जीवन बीत गया
और बुढ़ापे के दिनों में
एक दूसरे के अगल-बगल ऊँघते पाये गये दोनों
उनके प्रेम संबंध पर कोई सिनेमा नहीं बना
क्योंकि सिनेमा के विपरीत
उनके जीवन का संघर्ष कभी ख़त्म नहीं हुआ
आम इंसानों वाले प्रेम में, पूरा जीवन संघर्ष है
बस प्रेम संघर्ष नहीं -
प्रेम सरल है…
10.11.23
हमारे आसपास
प्रेम कविता लिखना
प्रेम करने से बहुत आसान है
इसलिए हमारे आसपास
अनगिनत प्रेम कहानियाँ पसरी हुई हैं
बहुत आसान है
दूसरे के दुःख को देखकर
चार महान शब्द गढ़ देना
इसलिए हमारे आसपास
महान लोगों की भीड़ है
ठीक युद्ध के बीच बीता बचपन
कविता नही लिखता
इसलिए हमारे आसपास
उसके दुःख-दर्द के नाम पर
फूहड़ कहानियाँ पायी जाती हैं
ओह, कितना सुख है हमारे आसपास
हमारा 'आसपास'
सबका 'आसपास' नहीं होता
22.9.23
प्रेम करने से बहुत आसान है
इसलिए हमारे आसपास
अनगिनत प्रेम कहानियाँ पसरी हुई हैं
बहुत आसान है
दूसरे के दुःख को देखकर
चार महान शब्द गढ़ देना
इसलिए हमारे आसपास
महान लोगों की भीड़ है
ठीक युद्ध के बीच बीता बचपन
कविता नही लिखता
इसलिए हमारे आसपास
उसके दुःख-दर्द के नाम पर
फूहड़ कहानियाँ पायी जाती हैं
ओह, कितना सुख है हमारे आसपास
हमारा 'आसपास'
सबका 'आसपास' नहीं होता
22.9.23
सदस्यता लें
संदेश (Atom)